प्यार का ऐसा दर्दनाक धोखा, जिसे जान किसी की भी आंख में आंसू आ जाए!

प्यार का ऐसा दर्दनाक धोखा, जिसे जान किसी की भी आंख में आंसू आ जाए!

प्यार का ऐसा दर्दनाक धोखा, जिसे जान किसी की भी आंख में आंसू आ जाए!
पूनम आज एक अस्पताल में अधजली अवस्था में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले दो चार दिन पूनम की जिंदगी के लिए बहुत ख़ास हैं, क्योंकि यही दिन तय करेंगे कि वह जिंदा बचेगी या नहीं।
 
दरअसल, पूनम ने कुछ दिनों पहले अपने से ऊंची जाति के प्रेमी से शादी की, लेकिन वह प्रेमी घरवालों के दबाव में हैवान बन गया और घर वालों के साथ मिलकर उसने पूनम को जिंदा जला दिया। 
 
इलाहाबाद के बहरिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में करीब छह महीने पहले एक प्रेम कहानी ने जन्म लिया। गांव की ही पूनम का प्रेम प्रसंग इलाके में स्थित जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक कमलेश के भाई रोशन से शुरू हो गया।
 
छह महीने तक दोनों जमाने से अपने प्रेम को छुपाते हुए एक-दूसरे से प्यार करते रहे। प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खा ली, लेकिन दोनों के प्यार को घरवालों की मंजूरी न मिली। इसके बाद दोनों ने घर से भाग कर कोर्ट में शादी कर ली।   

पूरा समाचार यहां है।
Source http://www.bhaskar.com/article/UP-ALAH-woman-burned-alive-4505995-PHO.html?seq=1

No comments:

Post a Comment

News Headlines