वाह रे यूपी पुलिस, 6 साल के बच्चे को ही बना दिया अपराधी

वाह रे यूपी पुलिस, 6 साल के बच्चे को ही बना दिया अपराधी

वाह रे यूपी पुलिस, 6 साल के बच्चे को ही बना दिया अपराधी
प्रदेश की कानून व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है। अपराधी खुलेआम अपराध को अंजाम दे रहे हैं, अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। वहीं पुलिस भी अब गुंडागर्दी रोकने की बजाय मासूम बच्चों को ही गुंडा और अपराधी बनाने पर तुली हुई है। इसका एक मामला बाराबंकी में देखने को मिला, यहां दस साल से कम उम्र के तीन सगे भाइयों पर पुलिस ने धारा 110 के तहत कार्यवाही कर दी।
 
दरअसल, थाना सतरिख इलाके के शेखपुर गांव में रहने वाले गरीब किसान पूर्णमासी का एक साल पहले गांव की ही बुजुर्ग महिला सूका देवी से मामूली विवाद हो गया था। उस समय सूका देवी ने द्वेषवश आरोपी पूर्णमासी और उसके तीन पुत्रों के खिलाफ गाली गलौज और मारपीट करने की एक एफआईआर दर्ज़ कराई थी। 

पूरा समाचार यहां है।
Sources http://www.bhaskar.com/article/UP-LUCK-uttar-pradesh-police-charge-on-minor-child-4504015-PHO.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines