ऊंटनी का दूध रखे तेज दिमाग और फिट शरीर, जानें 10 बड़े फायदे
ऊंटनी का दूध अपने अंदर पाए जाने वाले खास तत्वों के कारण दूध कम औषधि ज्यादा कहा जाता है। इसके दूध में विटामिन, प्रोटीन और मिनरल्स अन्य जानवरों के दूध की तुलना में बहुत ज्यादा पाए जाते हैं।
इसके इस्तेमाल से हमारे शरीर में प्रतिरोधी क्षमता का विकास होता है और शरीर हष्ट-पुष्ट बनाता है। यह मानव शरीर में होने वाली बीमारियों के खिलाफ एंटीबॉडी तैयार करने में भी कारगर है। इसमें सर्वाधिक मात्रा में इन्सुलिन पाया जाता है।
अमेरिका सहित कई अन्य देशों में तो कैमेल मिल्क थैरेपी भी शुरु कर दी गई है। तो कई अन्य देशों में कुपोषण से लडने का इसे सबसे बड़ा हथियार के रूप में देखा जाने लगा है ।
पूरा समाचार यहां है।
Sources http://www.bhaskar.com/article/c-10-1752545-NOR.html
No comments:
Post a Comment