ट्रेन से भी कम किराए पर हवाई सफर का सुनहरा मौका, 3 दिन का है ऑफर
अगर आपने अब तक हवाईसफर का मजा नहीं लिया है या फिर कहीं घूमने का इरादा बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर आ रही है। जेब को राहत देने वाली ये खबर देश की दिग्गज एयरलाइंस कंपनियों में से एक की ओर से आई है। इस खुशखबरी के तहत, आपको 3 दिन के लिए स्पेशल ऑफर मिल रहा है। ये ऑफर आपको 50 फीसदी तक बचत करा सकता है।
दिलचस्प है कि स्पाइसजेट कंपनी ने कई सेलेक्टेड रूट पर ट्रेन के किराए से भी कम में हवाई सफर देने की स्कीम चालू की है।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये बचत कैसे होगी, कब तक मिलेगी और किन रूट पर रेल से भी कम किराए पर आपको हवाई सफर करने का मौका मिल सकता है।
पूरा समाचार यहां है।
Source: http://business.bhaskar.com/article/BIZ-ART-spice-jets-cuts-50-percent-airfares-till-23-jan-4499104-PHO.html
No comments:
Post a Comment