इशांत की गेंद पर दर्शक की खुली किस्मत, कैच लपककर बना 'मिलियनेयर'
टीम इंडिया सेडॉन पार्क में लगातार दूसरी पराजय से बचने के प्रयासों में जुटी है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवरों में 271 रन का स्कोर खड़ा किया।
बारिश और रनों की बरसात के बीच टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड में भी फैन सपोर्ट की कमी नहीं है। राजधानी दिल्ली में चल रहे 'आप' पार्टी के कारनामो की गूंज न्यूजीलैंड में भी सुनाई दे रही है। दर्शकों के बीच कुछ 'आम आदमी पार्टी' के समर्थक भी नजर आए।
एक ओर छक्कों की बरसात और दूसरी तरफ 'राजनैतिक सपोर्ट' के बीच एक दर्शक की किस्मत भी इस मैच के दौरान चमक गई। भारतीय मूल के एक फैन ने कोरी एंडरसन के छक्के को एक हाथ से लपका। इस शानदार कैच के लिए उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 1 लाख कीवी डॉलर (लगभग 52 लाख रुपए) मिलेंगे। इससे पहले न्यूजीलैंड बनाम वेस्ट इंडीज वनडे में भी एक दर्शक कैच लपककर लखपति बना था।
पूरा समाचार यहां है।
Source: http://www.bhaskar.com/article/SPO-CRI-india-vs-new-zealand-2nd-odi-live-pictures-4500054-PHO.html
No comments:
Post a Comment