चीन ने हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया

चीन ने हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया


 चीन ने हाइपरसोनिक मिसाइल डिलीवरी व्हीकल का उड़ान परीक्षण किया है। चीनी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। चीन ने यह उसका वैज्ञानिक कदम है न कि किसी देश को निशाना बनाकर ऐसा किया गया है।
रक्षा मंत्रालय ने रायटर को फैक्स से भेजे अपने जवाब में कहा कि हमने पूर्व योजना के तहत अपनी भूमि पर वैज्ञानिक अनुसंधान परीक्षण किया है। इसके पहले अमेरिका की वाशिंगटन फ्री बीकॉन अखबार की वेबसाइट ने दावा किया था कि एक सप्ताह पहले चीन में आवाज की गति से दस गुना अधिक रफ्तार वाले हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल (एचजीवी) के उड़ने का पता लगा है। इस बीच पेंटागन ने कहा कि उसे परीक्षण की जानकारी थी। बीकॉन ने बताया कि अमेरिका के बाद चीन हाइपरसोनिक मिसाइल डिलीवरी व्हीकल का परीक्षण करने वाला दुनिया का दूसरा देश है। यह आवाज की गति से दस गुना अधिक यानी दस मैक प्रतिघंटा (12,359 किमी प्रति घंटा) की गति से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।

पूरा समाचार यहां है।
Source: http://www.jagran.com/news/world-china-confirms-hypersonic-missile-carrier-test-11015356.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines