एक चीनी के साथ हुआ अजूबा, दर्द के बाद पेट में मिली बॉटल!

एक चीनी के साथ हुआ अजूबा, दर्द के बाद पेट में मिली बॉटल!

एक चीनी के साथ हुआ अजूबा, दर्द के बाद पेट में मिली बॉटल!

क्या आप यह सोच सकते हैं कि एक बड़ी बॉटल किसी व्यक्ति के पेट में पहुंच जाए और उसे पता नहीं चले? जी हां, चीन में एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा ही वाकया घटित हुआ है। डॉक्टरों को उसके पेट के अंदर एक बॉटल मिली। यह बात तब सामने आई जब वह पेट दर्द की शिकायत लेकर एक अस्पताल पहुंचा था। उसने डॉक्टरों से कहा था कि उसे पता नहीं कि पेट में तेज दर्द क्यों हो रहा है।
डॉक्टरों ने जब इस व्यक्ति के पेट के एक्स-रे करवाए और जब इन्हें देखा तो वे हैरान रह गए। उन्हें एक्स-रे में मरीज के पेट के अंदर एक बॉटल नजर आई। यह एक वायर से बंधी हुई थी। यह एक्स-रे करीब एक साल पहले लिए गए थे.

पूरा समाचार यहां है।
Sources: http://bollywood.bhaskar.com/article/ENT-KZHK-a-bottle-found-in-chinies-mans-abdomen-4489667-PHO.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines