परिचितों को फोटो में भी पहचानते हैं कुत्ते

परिचितों को फोटो में भी पहचानते हैं कुत्ते


हेलसिंकी। अब तक माना जाता था कि तस्वीरों की पहचान सिर्फ हमारी अनोखी विशेषता है। एक सर्वे में ये पाया गया है कि यह खूबी सिर्फ मनुष्यों में ही नहीं बल्कि उनके वफादार साथी कुत्ते भी अपरिचितों की भीड़ में खड़े परिचित की तस्वीर पहचान लेते हैं। फिनलैंड के हेलसिंकी विश्वविद्यालय ने अपने नए शोध में इस बात का खुलासा किया है कि जब कुत्तों को उनके परिचितों की तस्वीर दिखाई जाती है तो वे उसे बहुत देर तक और गौर से देखते हैं। साथ ही इस शोध से यह भी पता चला है कि कुत्ते भी हमारी तरह फोटो में सबसे अधिक आंखों पर ध्यान देते हैं।
शोध के दौरान कुत्तों को सबसे पहले बिना किसी हलचल के लेटने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद उनकी आंखों पर आई ट्रैकर नाम का यंत्र लगाया गया। इस यंत्र में लगे सेंसर के जरिए यह पता चलता है, कि उसे लगाने वाला कहां देख रहा है। कितनी देर तक किसी तस्वीर को देख रहा है और इस दौरान कितनी बार उनकी पलकें झपकती है। अधिक कीमत होने की वजह से अभी तक यह यंत्र अधिक इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

पूरा समाचार यहां है।
Source: http://khabar.ibnlive.in.com/news/113757/9

No comments:

Post a Comment

News Headlines