आजम खान के खौफ से जया प्रदा को नहीं मिल रहा रामपुर में ठिकाना!
रामपुर में नगर विकास मंत्री आजम खान का खौफ है और यह सिर्फ रामपुर के सरकारी मशीनरी पर ही नहीं बल्कि आम जनता के साथ कारोबारियों पर भी है। जयप्रदा ने कहा कि उन्हें मुरादाबाद में रुकना पड़ता है, क्योंकि रामपुर में कभी सरकारी गेस्ट हाउसों में कमरा खाली नहीं रहता।
किसी होटल में रूम खाली नहीं रहता, वहीं जिस होटल में वह हमेशा रुकती थी, अब वहां के मैनेजर ने भी कमरा देने से मना कर दिया। उधर इस मामले पर भाजपा और कांग्रेस ने निंदा करते हुए जांच की बात कही है।
भाजपा ने इसे गंभीर बात कहकर इसकी जांच कराने की मांग की है, तो कांग्रेस ने जयाप्रदा को इस मामले को संसद के विशेषाधिकार समिति के सामने रखने की नसीहत दी है
पूरा समाचार यहां है।
Resources: http://www.bhaskar.com/article/UP-LUCK-azam-khan-deny-for-hotel-to-stay-in-rampur-says-jayaprada-4476770-PHO.html
No comments:
Post a Comment