यूपी: लव मैरिज से पहले पत्‍नी के नाम करानी होगी 50 हजार की FD

यूपी: लव मैरिज से पहले पत्‍नी के नाम करानी होगी 50 हजार की FD


यूपी: लव मैरिज से पहले पत्‍नी के नाम करानी होगी 50 हजार की FD

यूपी में अब प्रेम विवाह के इच्छुक प्रेमियों को कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके लिए प्रेमियों को कोर्ट मैरिज से पहले अपनी होने वाली पत्नी के नाम 50 हज़ार रुपयों का फिक्स्ड डिपॉजिट कराना होगा। बिना इसके प्रेमियों का मिलन संभव नहीं होगा। यह निर्देश यूपी के डीजीपी ने प्रदेश भर के थानों को इलाहबाद हाईकोर्ट के फैसले के अनुपालन के संबंध में दिए हैं।

ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि प्रेम विवाह में धोखा खाने वाली युवतियों को राहत मिल सके। जैसे-जैसे प्रेम विवाह के मामले बढ़ रहे हैं, उसके साथ ही विवाह के बाद धोखाधड़ी के मामलों में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में पैसों की गारंटी के चलते प्रेम में धोखा खाने वाली युवतियों के लिए कुछ राहत की बात होगी।

यह आदेश संत कबीरनगर जिले की महुली की रहने वाली रेखा की पेटीशन के बाद दिया गया है। हाई कोर्ट की डबल बेंच ने बीती 3 दिसम्बर को इस मामले में आदेश पारित किए। इसके बाद सरकारी वकील अखिलेश सिंह ने प्रमुख सचिव गृह अनिल गुप्ता और डीजीपी देवराज नागर को इस आदेश के अनुपालन के संबंध में 9 दिसम्बर को एक पत्र लिखा। डीजीपी देवराज नागर ने 13 दिसम्बर को इस बाबत प्रदेश के सभी जिलों के कप्तानों को पत्र लिखकर आदेश के अनुपालन का निर्देश दिया।
पूरा समाचार यहां है।
Sources: http://www.bhaskar.com/article/UP-LUCK-love-couple-have-to-deposit-50-thousand-before-marriage-4473099-PHO.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines