बिना सोए 86 घंटे में 500 किमी. दौड़ी महिला!
न्यूजीलैंड के शहर आकलैंड में रहने वाली 47 वर्षीय एक महिला और चार बच्चों की मां किम ऐलन ने एक प्रतियोगिता दौड़ में पहले के 486 किलोमीटर के रिकॉर्ड को पूरा कर लिया। लेकिन वह महिला अपनी दौड़ में इतनी मशगूल थी उसे पता ही नहीं चला कि वह कब 12 मैराथन के बराबर दौड़ चुकी है। किम ने 86 घंटों में कुल 500 किलोमीटर दौड़ लगाई।
किम की टीम ने उसे रुकने को इसलिए नहीं कहा कि क्योंकि वह उस समय एक विश्व कीर्तिमान रच रही थी। अपनी दौड़ के अंतिम पड़ाव में पहुंचने पर उसकी टीम की एक सदस्य ने एक स्थानीय रिपोर्टर को इसकी जानकारी दी।
Sources: http://khabar.ibnlive.in.com/news/113839/9
No comments:
Post a Comment