मरीज के लीवर पर डॉक्टर ने लिखा अपना नाम
ब्रिटेन में क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल के एक सर्जन को एक मरीज के लीवर पर अपना नाम लिखने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल के डॉक्टर साइमन ब्रैमहाल पर यह आरोप उनके ही सहकर्मी डॉक्टर ने लगाया है। दरअसल जब डॉक्टर साइमन ने एक मरीज का ऑपरेशन किया तो उसके बाद उसे कुछ और समस्याएं हुई। जिसके बाद इसी अस्पताल के एक अन्य डॉक्टर ने उसकी जांच की।
जांच के दौरान डॉक्टर को मरीज के लीवर पर साइमन ब्रैमहाल के नाम का पहला अक्षर एस और एम दिखा। यह नाम आर्गन गैस से गोदा गया था। आर्गन गैस का इस्तेमाल धातु के उपकरणों को सील करने के लिए किया जाता है और आमतौर पर यह हानिकारक नहीं होता है।
Sources: http://khabar.ibnlive.in.com/news/113914/9

No comments:
Post a Comment