गजब! 1947 और 2014 का कैलेंडर एक जैसा
यह एक सुखद संयोग है कि अगले कुछ दिनों में दस्तक देने वाले नए साल 2014 की सभी तारीखें 1947 के साल जैसी ही है। हालांकि त्यौहार अलग तारीखों पर पड़ रहे हैं, क्योंकि इनका निर्धारण हिंदू पंचांग और ग्रहों की गति के आधार पर होता है।
साल 1947 की तरह 2014 में भी नया साल बुधवार को पड़ रहा है और 15 अगस्त शुक्रवार को पड़ रहा है। लेकिन दोनों सालों में पड़ने वाले त्योहारों की तारीख और दिन अलग-अलग है। साल 1947 में होली 6 मार्च, रक्षाबंधन 31 अगस्त, दशहरा 24 अक्टूबर को और दीपावली 12 नवंबर को थी। जबकि नए साल में होली 17मार्च, रक्षाबंधन 10 अगस्त, दशहरा 4 अक्टूबर और दीपावली 24 अक्टूबर को पड़ रही है।
Source: http://khabar.ibnlive.in.com/news/113915/9

No comments:
Post a Comment