परिवार नियोजन ऑपरेशन करायी महिला का टांका टूटा, हुआ हंगामा

मधुबनी के बाबूबरही के पीएचसी में शुक्रवार को जम कर हंगामा हुआ। हंगामा का कारण था डॉक्टरों की लापरवाही। गुरुवार को इस अस्पताल में परिवार नियोजन का शिविर लगाया गया था। इसमें कुल ६२ महिलाओं का ऑपरेशन किया गया, जिसमें रजबाड़ा गांव की विमला देवी भी शामिल थी। विमला का ऑपरेशन गुरुवार की रात में  हुआ था। सुबह में विमला का बेड खून से भिंगा हुआ था। देखने पर पता चला चला कि खून का काफी रिसाब हुआ है। विमला देवी टांका टूट गया।

पूरा समाचार यहां है।

Source: http://www.bhaskar.com/

No comments:

Post a Comment

News Headlines