भाजपा के मुस्लिम विधायक ने ईश्‍वर की शपथ लेकर कायम की नई मिसाल

भाजपा के मुस्लिम विधायक ने ईश्‍वर की शपथ लेकर कायम की नई मिसाल
राजस्थान के नागौर जिले से डीडवाना विधायक यूनुस खान ने मंत्री पद की शपथ ईश्वर के नाम पर लेकर देश में एक नई मिसाल कायम की है। युनूस खान आकर्षण का केंद्र रहें, उन्‍होंने हिंदी में ईश्‍वर की शपथ ली। धर्मनिरपेक्ष देश में यूनुस खान जैसे नेताओं के कारण देश में एकता बनी हुई है। वसुंधरा ने यूनुस खान को मौका देते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद दिया।(वसुंधरा के बारे में जाने कुछ खास बातें)
यूनुस खान हिंदुत्ववादी भाजपा का मुस्लिम चेहरा हैं। वे कभी विवादों में नहीं रहे हैं। पिछली बार परिवहन मंत्री रह चुके हैं यूनुस खान को इस बार यूडीएच और ट्रांसपोर्ट जैसा विभाग दिया जा सकता है। मुस्‍लिम वोट बैंक के लिए यूनुस खान का मंत्री बनाना जरूरी था। राजस्‍थान में कांग्रेस से एक भी मुस्‍लिम विधायक नहीं जीत पाया है। जबकि भाजपा के दो मुस्लिम विधायक हैं।

पूरा समाचार यहां है।

No comments:

Post a Comment

News Headlines