तस्वीरों में देखें मिस बिहार के ऑडिशन में पहुंची प्रतियोगियों की दिलकश अदाएं

तस्वीरों में देखें मिस बिहार के ऑडिशन में पहुंची प्रतियोगियों की दिलकश अदाएं
तस्वीरों में देखें मिस बिहार के ऑडिशन में पहुंची प्रतियोगियों की दिलकश अदाएं
तस्वीरों में देखें मिस बिहार के ऑडिशन में पहुंची प्रतियोगियों की दिलकश अदाएं
तस्वीरों में देखें मिस बिहार के ऑडिशन में पहुंची प्रतियोगियों की दिलकश अदाएं

पटना. मिस बिहार के ऑडिशन के लिए कॉलेज ही नहीं स्कूल की भी छात्राएं शुक्रवार को पहुंची। इन लोगों ने अपने मनमोहक अदाओं से चयन समिति को प्रभावित करने का प्रयास किया। जज के रूप में आई पूर्व मिस  बिहार सुकृति मौजूद थी। उन्होंने ऑडिशन में भाग लेने आई छात्राओं से कई रोचक प्रश्न किए। जिसका भाग लेने आई छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ जवाब दिया। इनके जवाब सुनने के बाद सुकृति ने कहा कि बिहार में मॉडलिंग में करियर बढ़ा है।  
 
पूर्व मिस बिहार ने कहा कि ऑडिशन के लिए आई प्रतिभागियों में बेहतर बॉडी लैंग्वेज और कॉन्फिडेंस लेवर को देखा गया। इसके अतिरिक्त उनके सोशल इश्यू पर भी चर्चा हुई।
 
उन्होंने कहा इनको देखने के बाद लगता है कि बिहार में काफी संभावनाएं हैं। बस इन्हें एक मंच की जरूरत है। ऑडिशन का आयोजन बुद्धा हैरिटेज में किया गया था, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूल और कॉलेज की करीब सौ छात्राएं आई थी।

पूरा समाचार यहां है।

Source: http://www.bhaskar.com

No comments:

Post a Comment

News Headlines