अन्‍ना हुए सेलिब्रिटी, मिला VIP दर्जा

अन्‍ना हुए सेलिब्रिटी, मिला VIP दर्जा

अपनी जि़द की बदौलत लोकपाल कानून को अंजाम तक पहुंचाने वाले अन्‍ना हजारे आज एक देश-दुनियाभर में जाना पहचाना नाम है। हाल में अन्‍ना ने करीब हफ्ते भर अनशन किया। संसद ने लोकपाल पास किया तब जाकर अन्‍ना ने अनशन तोड़ा। अन्‍ना ने पिछले 40 साल में 16 अनशन किए और इनके चलते सरकार को सात नए कानून बनाने पड़े। आज की तारीख में अन्‍ना एक सेलिब्रिटी हो गए हैं। उन्‍हें वीआईपी का दर्जा मिल गया है। अन्‍ना से मिलना भी अब आसान नहीं है। जानिए, इस आंदोलन के बाद से क्या कुछ बदल गया है उनके जीवन में। 

शानदार हरा-भरा परिसर। नया गेस्ट हाऊस। बाहर के कमरे में भारी-भरकम सोफा सेट। भीतर एक टेबल, कुर्सी, टीवी और पलंग। चमकदार परदे और सुर्ख लाल कालीन। एयरकंडीशनर। गेट पर मेटल डिटेक्टर। महाराष्ट्र पुलिस के आठ जवान 24 घंटे सुरक्षा में तैनात। यह किसी मंत्री का नहीं बल्कि अन्‍ना हजारे का नया आशियाना है। उनके स्वराज हिंद ट्रस्ट ने बनवाया है। यादव बाबा के मंदिर के उस पुराने कमरे में अन्‍ना अब कम ही रहते हैं, जहां जिंदगी के 40 साल गुजारे। वे अब एक वीआईपी हो गए हैं। उनसे मिलना भी अब आसान नहीं है। 

पूरा समाचार यहां है। Source: Bhaskar.com 

No comments:

Post a Comment

News Headlines