एमटीएनएल कर्मियों की पेंशन को कैबिनेट की मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) में शामिल सरकारी कर्मचारियों के लंबे समय से विचाराधीन पेंशन विवाद को विराम देते हुए उन्हें पेंशन लाभ प्रदान करने की मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक वक्तव्य में यहां कहा गया, "इससे लंबे समय से अटकी एमटीएनएल कर्मियों की पेंशन के मुद्दे को सुलझाने में मदद मिलेगी। इस प्रस्ताव के अनुसार, एमटीएनएल के पूर्व सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन पर होने वाले खर्च में 500 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष का अतिरिक्त खर्च आएगा। इससे दिल्ली और मुंबई के लगभग 43,000 कर्मचारी लाभान्वित होंगे।"
sources: http://www.businesskhaskhabar.com/business-news/MTNL-pension-Cabinet-personnel-2251384.html
No comments:
Post a Comment