देना बैंक ने राष्ट्रपति को दिए 12 करोड शेयर
बैंक ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई सूचना में बताया कि गुरूवार को हुई बैठक में बैंक की इश्यू समिति ने राष्ट्रपति को शेयरों का आवंटन किया। 10 रूपये अंकित मूल्य वाले शेयरों का आवंटन प्रति शेयर 49.03 रूपये प्रीमियम पर किया गया है।
इस आवंटन के बाद बैंक की चुकता पूंजी चार अरब, 68 करोड, 64 लाख, 22 हजार 970 शेयरों की हो गई। इसके साथ ही बैंक में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 55.24 फीसदी से बढकर 66.57 फीसदी हो गई।
sources: http://www.businesskhaskhabar.com/business-news/dena-bank-gives-12-cr-shares-to-president-of-india-2254486.html

No comments:
Post a Comment