देना बैंक ने राष्ट्रपति को दिए 12 करोड शेयर

देना बैंक ने राष्ट्रपति को दिए 12 करोड शेयर


 dena bank gives 12 cr shares to president of india

सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने कहा कि उसने राष्ट्रपति को तरजीही आधार पर 11 करोड, 85 लाख, 83 हजार, 770 शेयर आवंटित किए हैं।

बैंक ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई सूचना में बताया कि गुरूवार को हुई बैठक में बैंक की इश्यू समिति ने राष्ट्रपति को शेयरों का आवंटन किया। 10 रूपये अंकित मूल्य वाले शेयरों का आवंटन प्रति शेयर 49.03 रूपये प्रीमियम पर किया गया है।

इस आवंटन के बाद बैंक की चुकता पूंजी चार अरब, 68 करोड, 64 लाख, 22 हजार 970 शेयरों की हो गई। इसके साथ ही बैंक में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 55.24 फीसदी से बढकर 66.57 फीसदी हो गई।

पूरा समाचार यहां है।
sources: http://www.businesskhaskhabar.com/business-news/dena-bank-gives-12-cr-shares-to-president-of-india-2254486.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines