इस शख्स ने हर दिन कमाए 254 करोड़, सबसे अमीर आदमी भी रह गया पीछे

इस शख्स ने हर दिन कमाए 254 करोड़, सबसे अमीर आदमी भी रह गया पीछे

वाशिंगटन। साल 2013 किसी के लिए ढेरों खुशियां देकर गया, तो किसी को दर्द। दुनिया भर के अमीरों की सूची में कोई ऊपर गया तो कोई नीचे। लेकिन अरबपति लोगों की दुनिया में कुछ ऐसा भी हुआ जिसने कई को हैरान कर दिया।
अमेरिका के कैसिनो किंग शेल्डन एडेल्सन 2013 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कारोबारी रहे। उन्होंने रोज 254 करोड़ रुपये कमाए। सालभर में अपनी संपत्ति में 930 अरब रुपये का इजाफा किया। उनकी कुल संपत्ति अब 2,300 अरब रुपये हो गई है। यानी संपत्ति में एक साल में 68 फीसद की बढ़ोतरी हुई। कमाई के मामले में इन्होंने दुनिया के सबसे अमीर आदमी को भी पीछे छोड़ दिया।

पूरा समाचार यहां है।
Sources: http://www.jagran.com/news/business-this-man-earned-250-crore-a-day-10980225.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines