जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के यासुकुनी युद्ध स्मारक के दौरे से चीन और दक्षिण कोरिया नाराज हैं। द्वितीय विश्व युद्ध में मारे गए जापानी सैनिकों की याद में बनाए गए इस स्मारक को लेकर जापान का चीन और दक्षिण कोरिया से विवाद है।
ऐसे में आबे के इस दौरे पर चीन और दक्षिण कोरिया ने सख्त नाराजगी जाहिर कर दी है। वहीं यह दौरा इसलिए भी अहम है कि अभी पूर्वी चीन सागर में स्थित द्वीपों को लेकर जापान, दक्षिण कोरिया और चीन में विवाद चल रहा है।
ऐसे में जापानी प्रधानमंत्री के इस दौरे ने विवाद को और पेचीदा बना दिया है। इससे पहले भी जब कभी जापान के प्रधामंत्रियों या किसी महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने यासुकुनी स्मारक का दौरा किया है, तब-तब चीन और दक्षिण कोरिया ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।
पूरा समाचार यहां है।
Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/27983232.cms
ऐसे में आबे के इस दौरे पर चीन और दक्षिण कोरिया ने सख्त नाराजगी जाहिर कर दी है। वहीं यह दौरा इसलिए भी अहम है कि अभी पूर्वी चीन सागर में स्थित द्वीपों को लेकर जापान, दक्षिण कोरिया और चीन में विवाद चल रहा है।
ऐसे में जापानी प्रधानमंत्री के इस दौरे ने विवाद को और पेचीदा बना दिया है। इससे पहले भी जब कभी जापान के प्रधामंत्रियों या किसी महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने यासुकुनी स्मारक का दौरा किया है, तब-तब चीन और दक्षिण कोरिया ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।
पूरा समाचार यहां है।
Source: http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/27983232.cms
No comments:
Post a Comment