अब सिर्फ आधार कार्ड से ही बन जाएगा पैन कार्ड

 पैन या परमानेंट अकाउंट नंबर बनवाना अब और आसान हो गया है। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो पैन बनवाने के लिए आपको अलग से पहचान पत्र और पते का सुबूत नहीं देना होगा। इनकम टैक्स विभाग इसके लिए अब आपके आधार कार्ड को ही पहचान पत्र और पते के तौर पर स्वीकार करेगा।

सीबीडीटी यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। सीबीडीटी ने कहा है कि अब 12 अंकों वाला आधार नंबर भी पैन बनवाने के लिए स्वीकार किया जाएगा। यूआईडीएआई ने अब तक 51 करोड़ लोगों के आधार कार्ड जारी किए हैं।

पूरा समाचार यहां है।
Sources: http://hindi.moneycontrol.com/mccode/news/article.php?id=92852

No comments:

Post a Comment

News Headlines