कनाडा की सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में देश में वेश्यावृत्ति पर लगे सभी प्रकार के प्रतिबंधों को असंवैधानिक करार देते हुए उन्हें समाप्त कर दिया। अपने फैसले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूर्व में इस पेशे पर लगे प्रतिबंध असंवैधानिक थे क्योंकि इसके कारण यौनकर्मियों को 'सुरक्षा' नहीं मिलती थी। इस फैसले के बाद कनाडा में देहव्यापार को अब कानूनी संरक्षण मिलेगा जिसके तहत अब वेश्यालयों और सड़क पर ग्राहक तलाशना भी शामिल है।
न्यायालय का यह फैसला एक साल बाद प्रभावी होगा तब तक उसने इस दौरान संसद को देह व्यापार को नियंत्रित करने के लिए दूसरे पहलुओं पर विचार करने का समय दिया है। गौरलतब है कि कनाडा में तकनीकी रूप से वेश्यावृति लीगल है लेकिन इससे जुडी कई गतिविधियां गैरकानूनी हैं जिसमें इस जरिए से किसी दूसरे के द्वारा कमाये गये धन पर जीवनयापन करना भी शामिल है।
पूरा समाचार यहां है।
Source http://www.bhaskar.com/
No comments:
Post a Comment