नए साल से बदल जाएगा जीवन बीमा

नए साल से बदल जाएगा जीवन बीमा



देश की जीवन बीमा इंडस्ट्री में बीमा खरीदने और बेचने दोनों के ही तरीके में 1 जनवरी 2014 से आमूल-चूल बदलाव आ जाएंगे। आज बाजार में जितने भी जीवन बीमा उत्पाद मौजूद हैं, उन्हें कंपनियां वापस ले लेंगी और उनकी जगह नए संशोधित बीमा प्लान लांच करेंगी। नए जीवन बीमा उत्पाद बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के नए दिशानिर्देशों के तहत पेश किए जाएंगे। जीवन बीमा कंपनियां अपने मौजूदा बीमा प्लान को नए दिशानिर्देश के अनुरूप तैयार कर रही हैं।

Sources: http://www.amarujala.com/feature/samachar/national/life-insurance-in-new-year/

No comments:

Post a Comment

News Headlines