तुर्की ने बनाई समुद्र के अंदर चलने वाली ट्रेन

तुर्की ने मंगलवार को समुद्र के अंदर चलने वाली लोकल ट्रेन की शुरुआत की। यह ट्रेन इस्तांबुल के एशियाई और यूरोपीय इलाकों को आपस में जोड़ने का काम करेगी। मरमरे नाम से शुरू किया गया यह रेलपथ दो द्वीपों को आपस में जोड़ने का काम करेगा। इस पथ पर दौड़ने वाली ट्रेन हर घंटे 75,000 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगी और दिनभर में यह 10 लाख लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेगी। पूरा समाचार यहां है।

No comments:

Post a Comment

News Headlines