चीन की अनोखी किसिंग प्रतियोगिता, जब बेहोश हो गईं थीं कई लड़कियां

चीन की अनोखी किसिंग प्रतियोगिता, जब बेहोश हो गईं थीं कई लड़कियां

 पिछले साल 18 फरवरी को अन्हुई प्रांत के हेफेई में आयोजित एक प्रतियोगिता ने पूरी दुनिया के इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींचा था। दरअसल यह एक किसिंग प्रतियोगिता थी, जिसमें कपल्स को ज्यादा से ज्यादा समय तक एक-दूसरे को किस करना था।

वैलेंटाइन डे के कुछ दिन बाद आयोजित इस प्रतियोगिता में 63 जोड़ों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जीतने वाले कपल को 1 कैरेट डायमंड रिंग दी जानी थी। साथ ही सबसे इनोवेटिव किस करने वाले जोड़े के लिए आईपैड2 का ईनाम रखा गया था। 2 घंटे 43 मिनट तक चुंबन करने वाला जोड़ा प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहा। बाकी जोड़ों को खाली हाथ ही घर लौटना पड़ा। पूरा समाचार यहां है।

Source: http://www.bhaskar.com/article-hf/INT-crazy-kissing-competition-in-china-many-girls-fainted-4395188-PHO.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines