अमेरिकी सांसदों ने पहली बार मनाई दिवाली

अमेरिकी सांसदों ने पहली बार कैपिटल हिल पर दिवाली मनाई है। इसके पहले अमेरिकी कांग्रेस ने भारतीय प्रकाश पर्व का सम्मान करते हुए और भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबधों का जश्न मनाते हुए प्रस्ताव पारित किए। कैपिटल हिल में मंगलवार शाम आयोजित दिवाली उत्सव में अमेरिकी कांग्रेस के सांसदों, प्रमुख भारतीय और अमेरिकी नेताओं और समुदाय के सदस्यों ने भारत और भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसनल कॉकस के डेमोक्रेटिक सह अध्यक्ष जो क्राउली की अध्यक्षता में कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
अमेरिका में रह रहे हिंदू, सिख और जैन भारतीय मूल के अमेरिकी समुदायों और भारत की जनता के साथ इस महत्वपूर्ण त्योहार की खुशियां साझा करने के उद्देश्य से अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों में दीवाली उत्सव का प्रस्ताव पारित किया गया। सीनेट इंडिया कॉकस के डेमोकेट्रिक एवं रिपब्लिकन सह अध्यक्षों मार्क वार्नर और जॉन कॉर्निन ने सीनेट में इस प्रस्ताव को पेश किया। इस प्रस्ताव का उद्देश्य वैश्विक शांति और सौहाद्र्र जैसे मुद्दों पर आपसी समझौते, सम्मान, भरोसे और सहयोग पर आधारित अमेरिका-भारत की जनता और सरकारों के बीच संबंध मजबूत करने हैं। पूरा समाचार यहां है।


Source: http://khabar.ibnlive.in.com/news/110956/2

No comments:

Post a Comment

News Headlines