पॉप स्टार माइकल जैक्सन की मौत के मामले में दोषी ठहराए गए उनके निजी डॉक्टर को आज लास एंजिलिस की जेल से रिहा कर दिया गया। कोनराड मुरे को माइकल जैक्सन को नशीली दवाओं की भारी खुराक देने के मामले में साल 2011 में दोषी ठहराया गया था। इन दवाओं से साल 2009 में माइकल जैक्सन की मौत हो गई थी। पूरा समाचार यहां है।Source: http://khabar.ibnlive.in.com/news/110849/2
No comments:
Post a Comment