चीन के डॉक्‍टरों ने मरीज के माथे पर उगा दी नाक




न में डॉक्‍टरों ने एक शख्‍स के माथे पर नाक उगाई है.
इस शख्‍स का नाम जाओलियन है और उसकी नाक में गंभीर चोट आ गई थी, जिसके बाद उसमें इंफेक्‍शन फैल गया.
दरअसल, 22 साल के जाओलियन का अगस्‍त 2012 में एक्सीडेंट हो गया था. नाक में आई गहरी चोट के बावजूद उन्‍होंने इलाज नहीं करवाया, नतीजतन इंफेक्‍श्‍न फैल गया. बाद में डॉक्‍टर उनकी नाक ठीक नहीं कर पाए.
यही नहीं इन्फेक्शन बढ़ता चला गया और नाक काटने की नौबत आ गई. तब डॉक्टरों ने स्टेम सेल तकनीक से नई नाक विकसित करने की सोची. और इसके लिए उन्होंने जाओलियन का माथा चुना.
पूरा समाचार यहां है।


Source: http://aajtak.intoday.in/story/chinese-man-has-new-nose-grown-on-his-forehead-to-replace-the-original-1-742960.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines