प्रेमियों के बीच आकर्षण के रहस्य का हुआ खुलासा




नात्रे डेम विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र की प्राध्यापक एलिजाबेथ मैक्लिंटॉक ने अपना जोड़ीदार चुनने में युवाओं पर पड़ने वाले उम्र और शारीरिक आकर्षण के प्रभाव और प्रेमी युगल के संबंधों पर लिंग और आय के प्रभाव का अध्ययन किया।
दैनिक विज्ञान पत्र 'बायोडेमोग्राफी एंड सोशल बायोलॉजी' में प्रकाशित उनके शोधपत्र में यह बात खुलकर सामने आई है कि दो व्यक्तियों के बीच आकर्षण का सबसे बड़ा कारण विपरीत लिंगी होना है।
मैक्लिंटॉक कहती हैं कि दो व्यक्तियों के एकदूसरे के नजदीक आने को अमूमन दो-तरफा प्रयास के रूप में देखा जाता है जिसमें दोनों ही व्यक्ति अपना मनवांछित साथी पाने की इच्छा से एकदूसरे को अपनी-अपनी सबसे कीमती चीजें प्रदान करते हैं। पूरा समाचार यहां है।

Sources: http://khabar.ibnlive.in.com/news/91704/7/10

No comments:

Post a Comment

News Headlines