
अली का जन्म 15 फरवरी, 2001 को हुआ था. जैसे ही पूंछ वाले बच्चे के जन्म की खबर फैली, दूर-दूर से लोग उसके दर्शन के लिए उमड़ना शुरू हो गए. लोगों ने उसके घर में आकर प्रार्थनाएं करनी शुरू की दी और चढ़ावा चढ़ाया. तब से उसका घर मंदिर जैसा बन गया है, जहां श्रृद्धालु उसकी एक झलक पाने के लिए लंबी-लंबी कतारों में अपना नंबर आने का इंतजार करते हैं. पूरा समाचार यहां है।
Sources: http://aajtak.intoday.in/story/tale-of-a-tail-punjab-boy-born-with-congenital-defect-is-%E2%80%98hanuman-for-locals-1-737545.html
No comments:
Post a Comment