दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति महिला-दैनिक जागरण

दुनिया की सबसे कम उम्र की अरबपति महिला


चीन की 24 वर्षीय एक महिला 1.3 अरब डालर संपत्ति के साथ दुनिया में सबसे कम उम्र की अरबपति बन गई हैं। उन्होंने फेसबुक के सह- संस्थापक डस्टिन मोस्कोवित्ज का स्थान लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की रीयल एस्टेट डेवलपर लोगान प्रापर्टी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जी हैपेंग की बेटी की पेरेन्ना होई टिंग कंपनी की गैर-कार्यकारी निदेशक हैं और 1.3 अरब डालर संपत्ति के साथ कंपनी में उनकी 85 फीसद हिस्सेदारी है।

News Credit link

 ,अरब डालर, अरबपति, कम उम्र, महिला

No comments:

Post a Comment

News Headlines