आईबीएन-7-सूरत पुलिस के मॉक ड्रिल में 'टोपी', छिड़ा विवाद













सूरत पुलिस के मॉक ड्रिल में 'टोपी', छिड़ा विवाद



सूरत पुलिस के एक आतंकवादियों से निपटने के मॉक ड्रिल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ड्रिल में नकली आतंकवादी बनाकर शामिल किए गए तीन लोगों में से एक ने धर्म विशेष टोपी लगा रखी थी। ये खुलासा हुआ है एक वीडियो से। इन तीन नकली आतंवादियों में एक पुलिसवाला था जबकि दो आम नागरिक थे। इनमें से एक ने टोपी लगा रखी थी जिससे संकेत जाता है कि एक खास समुदाय के लोग ही आतंकवादी घटनाओं में शामिल हैं। इस खुलासे के बाद अब सूरत पुलिस निशाने पर है। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया- हैरानी नहीं, सूरत पुलिस का मॉक ड्रिल वीडियो दिखाता है

News Credit link,आतंकवादि, धर्म विशेष टोपी, नकली आतंकवादी, मॉक ड्रिल, सूरत पुलिस

No comments:

Post a Comment

News Headlines