कब सस्ता होगा पेट्रोल

ओपेक ने क्रूड की डिमांड पर अपना अनुमान घटा दिया है। ओपेक के मुताबिक 2015 में कच्चे तेल की मांग रोजाना 2.89 करोड़ बैरल रहने का अनुमान है। ओपेक का ये अनुमान इस दशक का सबसे कम डिमांड अनुमान है।

इस बीच सऊदी अरब और इराक के बाद कुवैत भी प्राइस वार में शामिल हो गया है। अब कुवैत ने भी एशियाई खरीदारों के लिए क्रूड के दाम घटा दिए हैं। कुवैत ने 2008 के बाद कीमतों में सबसे बड़ी कटौती की है।

खास बात ये है कि कच्चे तेल की कीमतें तो गिरी हैं लेकिन उसकी तुलना में पेट्रोल की कीमतों में कमी नहीं आई है। जून 2014 में कच्चे तेल की कीमत 116 डॉलर प्रति बैरल थी तो दिल्ली में पेट्रोल का भाव 71.56 रुपये प्रति लीटर था। वहीं जब 9 दिसंबर को कच्चे तेल का भाव घटकर 65 डॉलर प्रति बैरल हो गया तो दिल्ली में पेट्रोल का भाव 63.33 रुपये प्रति लीटर है।


पूरा समाचार यहां है।
Source: http://hindi.moneycontrol.com/mccode/news/article.php?id=111557

No comments:

Post a Comment

News Headlines