चीन से जुड़े ऐसे 10 फैक्ट्स बिजिंग की हवा में इतना ज्यादा प्रदूषण है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल

चीन में जब सोल्जर्स को ट्रेनिंग दी जाती है, उस समय उनकी यूनिफॉर्म की कॉलर में पिन लगा दिया जाता है ताकि वे अपनी गर्दन ऊपर ही रख सके।
दुनिया में जहां अंडों को पानी में उबालकर खाया जाता है. वहीं चीन की डॉन्गयान सिटी में अंडों को युवा लड़कों के यूरीन में उबाला जाता है। जिसे लोग बहुत शौक से खाते हैं।
चीन अपने वियर्ड खानों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। प्रत्येक साल यहां लगभग 40 लाख बिल्लियों को लोग खा जाते हैं!
बिजिंग की हवा में इतना ज्यादा प्रदूषण है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल है। यहां की हवा में सांस लेने का मतलब है एक दिन में 21 सिगरेट पीने के बराबर खुद को नुकसान पहुंचाने के जैसा है।

पूरा समाचार यहां है।
Source Page: http://bollywood.bhaskar.com/news/ENT-KZHK-china-20-weird-facts-you-never-heard-4798071-PHO.html?seq=5

No comments:

Post a Comment

News Headlines