बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के घरों और मंदिर पर हमला, पैगंबर के अपमान का आरोप


बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के घरों और मंदिर पर हमला, पैगंबर के अपमान का आरोपबांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के घरों और मंदिर पर हमला, पैगंबर के अपमान का आरोप
ढाका। पूर्वी बांग्लादेश के कोमिल्ला जिले के होमना में करीब 3,000 लोगों की भीड़ ने हिंदुओं के घरों और एक मंदिर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने 20 मिनट तक जमकर लूटपाट भी की। स्थानीय पुलिस ने अनुसार, यह हमला 26 अप्रैल को हुआ था। हमलावरों का आरोप था कि दो हिंदू युवकों ने फेसबुक पर पैगंबर मुहम्मद का अपमान किया था। इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें बागमारा मदरसे का प्रिंसिपल भी शामिल है।

इस घटना का मुख्य संदिग्ध सरगना नजरुल इस्लाम फरार है। इससे पहले बताया गया था कि जमात-ए-इस्लामी और अन्य कट्टरपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सुनियोजित तरीके से हमला किया था। घरों से कीमती सामान लूट लिया गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार हमले में कोई घायल नहीं हुआ है।

होमना के पुलिस प्रमुख असलम शिकदर ने बताया कि गांववालों की सुरक्षा के लिए वहां पुलिस कैंप लगा दिया गया है।

पूरा समाचार यहां है।
Source link: http://www.bhaskar.com/article-ht/INT-hindu-households-and-temple-attacked-in-bangladesh-4604437-NOR.html?seq=2

No comments:

Post a Comment

News Headlines