हांगकांग के पास मालवाहक जहाज डूबा, 11 लोग लापता

हांगकांग के पास समुद्र में एक चीनी मालवाहक जहाज के एक दूसरे पोत से टकराने के बाद डूबने से चालक दल के 11 सदस्य लापता हैं। उन्हें ढूंढ़ने के लिए अधिकारियों ने आज वायु और समुद्री जल में बचाव अभियान शुरू कर दिया।
    अधिकारियों ने बताया कि हांगकांग की सीमा से लगे पो तोंग द्वीप के पास समुद्र में चीन और हांगकांग के 20 से अधिक जहाज और चार हेलीकॉप्टर तैनात किए गए। इसी जगह तड़के जहाज डूबा था।
    पुलिस की एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दो मालवाहक जहाजों की टक्कर के बाद एक जहाज डूब गया।’’
    हांगकांग टेलीविजन पर दिखाए गए एक हवाई फुटेज में समुद्र की सतह पर तेल की परत देखी गई जहां जहाज के डूबने की बात कही जा रही है।

    अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि मालवाहक जहाज में 12 लोग सवार थे। पुलिस ने बाद में एक व्यक्ति को बचाने और अस्पताल में भेजे जाने की पुष्टि की।


पूरा समाचार यहां है।
Source link: http://www.jansatta.com/index.php?option=com_content&view=article&id=67071:-------11--&catid=2:2009-08-27-03-35-47

No comments:

Post a Comment

News Headlines