रामपुर (उत्तर प्रदेश) : बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र
मोदी पर अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और शहरी विकास मंत्री आजम खान
ने निशाना साधा और अभद्र टिप्पणी की।
आजम ने रामपुर में एक चुनावी जनसभा के दौरान मोदी की तुलना कुत्ते के बच्चे के बड़े भाई से कर डाली और मोदी को कुत्ते के बच्चे का बड़ा भाई कहा। आजम रामपुर से पार्टी के उम्मीदवार नसीर खान के लिए प्रचार कर रहे थे। इस सभा में आजम ने मोदी को लेकर गोबर और पेशाब जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी मुंगेरी लाल हिंदुस्तान का बादशाह होने के सपने देखता है और सपने में भी उसे आजम की भैंसो के गोबर और पेशाब का ख्याल दिखाई देता है। जब मेरी भैंसे मोदी की परेशानी कि वजह बन गई है तो सोचिए उसे मेरा नाम कितना सताता होगा। आजम ने यह भी कहा कि अगर हमें बिजली अधिक मिल जाती है तो मोदी का कलेजा फट जाता है। हमारी खुशहाली मोदी कि परेशानी की वजह बन गई है।
पूरा समाचार यहां है।
Source link: http://zeenews.india.com/hindi/news/lok-sabha-elections-2014/azam-khan-calls-narendra-modi-brother-of-puppy/205939
आजम ने रामपुर में एक चुनावी जनसभा के दौरान मोदी की तुलना कुत्ते के बच्चे के बड़े भाई से कर डाली और मोदी को कुत्ते के बच्चे का बड़ा भाई कहा। आजम रामपुर से पार्टी के उम्मीदवार नसीर खान के लिए प्रचार कर रहे थे। इस सभा में आजम ने मोदी को लेकर गोबर और पेशाब जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी मुंगेरी लाल हिंदुस्तान का बादशाह होने के सपने देखता है और सपने में भी उसे आजम की भैंसो के गोबर और पेशाब का ख्याल दिखाई देता है। जब मेरी भैंसे मोदी की परेशानी कि वजह बन गई है तो सोचिए उसे मेरा नाम कितना सताता होगा। आजम ने यह भी कहा कि अगर हमें बिजली अधिक मिल जाती है तो मोदी का कलेजा फट जाता है। हमारी खुशहाली मोदी कि परेशानी की वजह बन गई है।
पूरा समाचार यहां है।
Source link: http://zeenews.india.com/hindi/news/lok-sabha-elections-2014/azam-khan-calls-narendra-modi-brother-of-puppy/205939
No comments:
Post a Comment