इंटरनेट पर अपनी वरजिनिटी नीलाम करेगी मेडिकल स्टूडेंट

अमेरिका की एक मेडिकल स्टूडेंट ने इंटरनेट के जरिए अपनी वरजिनिटी नीलाम करने की घोषणा की है। अपना नाम एलिज़ाबेथ रेनी बताने वाली 27 साल की इस स्टूडेंट ने इस काम के लिए एक वेबसाइट (elizabeth-raine.com) भी बनवाई है, जहां 1 अप्रैल से नीलामी शुरू की जाएगी।

इस वेबसाइट पर एलिज़ाबेथ ने बताया है इस तरह का कदम उठाने की मुख्य वजह फाइनैंशल है। वेबसाइट के मुताबिक नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को 12 घंटे एलिज़ाबेथ के साथ बिताने और उसके साथ 'पहली बार सेक्स' करने का मौका मिलेगा।

एलिज़ाबेथ का कहना है कि उसने काफी सोचने के बाद यह कदम उठाया है। उसने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि उसके लिए वरजिनिटी कोई पावन चीज़ नहीं है जिसे वह सिर्फ उस आदमी के लिए बचा के रखे, जिससे वह प्यार करे। साथ ही उसने यह भी कहा कि उसकी वरजिनिटी ना तो उसके सम्मान और ना ही नैतिकता एवं पवित्रता का प्रतीक है।


पूरा समाचार यहां है।
Source Link http://navbharattimes.indiatimes.com/world/america/----/articleshow/32530684.cms

No comments:

Post a Comment

News Headlines