हालात सुधरे, फिर भी -30 डिग्री है अमेरिका में तापमान: देखें, ठंड से कैसा हुआ हाल


हालात सुधरे, फिर भी -30 डिग्री है अमेरिका में तापमान: देखें, ठंड से कैसा हुआ हाल

अमेरिका के सभी 50 राज्‍यों में ध्रुवीय हवाओं (पोलर वॉरटेक्‍स) ने जिंदगी की रफ्तार थाम दी है। अमेरिका हालांकि, तीन दिन पहले की तुलना में स्थिति सुधर रही है। बुधवार की सुबह पूरे अमेरिका में तापमान ऊपर चढ़ा। लेकिन, इसके बाद भी यह माइनस 30 डिग्री (डुलुथ, मिनेसोटा में) तक था। सर्द हवाएं अभी भी चल रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अब तापमान धीरे-धीरे बढ़ता ही जाएगा और कुछ ही दिनों में सामान्‍य हो जाएगा।
मंगलवार को न्‍यूयॉर्क सिटी में 118 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। बर्फीली हवाओं की चपेट में आए अमेरिका की अर्थव्‍यवस्‍था को अब तक 5 अरब डॉलर का चूना लग चुका है। अमेरिकी राज्‍य इलिनॉय, फिलाडेल्फिया समेत कई राज्‍यों में नदियां जम गई हैं। हालत यह है कि ध्रुवों पर रहने के आदी ध्रुवीय भालू भी अमेरिकी सर्दी से कंपकपा रहे हैं, ऐसे में इंसानों का क्‍या हाल हो रहा होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। अमेरिका और कनाडा में इस वक्‍त मंगल ग्रह और अंटार्कटिका से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है 'मार्स रोवर' मंगल ग्रह से हर रोज वहां के तापमान की जानकारी देता है। इसके मुताबिक इस वक्‍त वहां का तापमान माइनस 25 से माइनस 31 डिग्री सेल्सियस है।
पूरा समाचार यहां है।
Sources: http://www.bhaskar.com/article/INT-cold-weather-in-america-4487521-NOR.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines