236 रिक्रूट सेना में शामिल
गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के नव प्रशिक्षित 236 रिक्रूट सेना की ट्रेनिंग का अंतिम पग पार कर भारतीय थलसेना में शामिल हो गए। कमान अधिकारी कर्नल अमित कपटियाल ने नव प्रशिक्षित रिक्रूटों को अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा करने की शपथ ग्रहण करवाई।
शनिवार को गढ़वाल राइफल्स के परेड ग्राउंड में गढ़वाल रेजीमेंट के कोर 50 के 236 रिक्रूटों ने रेजीमेंट व सेना की कसम ग्रहण करके भारतीय थलसेना का अभिन्न अंग बन गए। इस मौके पर नव प्रशिक्षित रिक्रूटों ने बीस गढ़वाल के कमान अधिकारी कर्नल अमित कपटियाल को भव्य मार्चपास्ट का आयोजन कर सलामी दी। रेजीमेंट के धर्म गुरु पंडित सूबेदार महीधर प्रसाद चमोली ने सभी नव प्रशिक्षित रिकूटों को राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी मानकर व गीता को स्पर्श कर शपथ दिलवाई। कसम परेड के दौरान रिक्रूटों ने दाहिने कंधे में रायल रस्सी धारण की।
Sources: http://www.jagran.com/uttarakhand/pauri-garhwal-10982751.html
No comments:
Post a Comment