सिनेमाघर में कोक पीते हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर

सिनेमा देखते वक्त अगर आप हर बार पॉपकॉर्न के साथ बड़ा कोक लेने से नहीं चूकते हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है।

डेली मेल में प्रकाशित शोध के दौरान शोधकर्ताओं ने न सिर्फ यह दावा किया है कि एक बड़े कोक पीने का मतलब 44 चम्मच शक्कर का एक बार में सेवन है, बल्कि खुद कोका कोला के प्रेसिडेंट जेम्स क्वीन्से ने माना कि लोगों को कोक पूते वक्त पता ही नहीं चलता है कि वह कितनी मात्रा में शक्कर का सेवन कर रहे हैं।

पूरा समाचार यहां है।
Sources: http://www.amarujala.com/news/lifestyle/health-fitness/healthy-food/large-coke-contain-44-teaspoons-of-sugar/

No comments:

Post a Comment

News Headlines