पत्‍‌नी के प्यार में अपना ही पैर काट डाला

Zheng Yanliang


चौंकिए मत कि कोई इंसान केवल अपनी पत्‍‌नी की खुशी के लिए ऐसा कैसे कर सकता है और कोई पत्‍‌नी इतनी क्रूर कैसे हो सकती है कि पति का पैर कटवाना चाहे। वर्ष 2011 में चीन के एक गरीब किसान झेंग यानलियांग के पैरों में ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हुई। डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए कहा। लेकिन यानलियांग के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपना ऑपरेशन करा पाता। डॉक्टर ने ऐसी स्थिति में उसे तीन महीने की मोहलत दी। तीन महीने में इंफेक्शन उसके पूरे शरीर में फैल जाता और इससे ज्यादा वह जिंदा नहीं रह सकता था।
यानलियांग ने अपनी स्थिति से समझौता कर लिया था लेकिन उसकी पत्‍‌नी इससे बहुत दुखी थी। यानलियांग अपनी मौत से ज्यादा अपनी पत्‍‌नी के दुख से दुखी था। इसलिए 2012 में एक रात जब उसकी पत्‍‌नी सो रही थी तो फल काटने वाले चाकू से जांघों के नीचे से अपने ही हाथों से उसने अपना वह पैर काट लिया पूरा समाचार यहां है।


Sources: http://www.jagran.com/news/oddnews-chinese-man-hacked-off-his-own-leg-4107.html#NN-ZH-ART

No comments:

Post a Comment

News Headlines