अब पैसा बचाने वाला पर्स

purse

एक जापानी कंपनी ने एक ऐसा पर्स (वॉलेट) बनाया है जो आपको अधिक पैसा खर्च करने से रोकेगा। शाहखर्च और फिजूलखर्च से परेशान रहने वाले लोगों के लिए ये खास गजट वाला पर्स किसी वरदान से कम नहीं होगा। ये पर्स ना सिर्फ आपकी पर्स में रखी रकम और खर्च का हिसाब रखेगा बल्कि जब नकद राशि कम हो तो ये आपके हाथ से छिटकने लगेगा।
जापानी कंपनी का बनाया ये लिविंग पर्स दरअसल आपका खजांची है जो नकद रखने के अलावा आपका बही-खाता भी देखता है। इस पर्स को कंपनी ने एक गजट का रूप दिया है। इसे एक स्मार्ट फोन के जरिए जैम नाम के एप्लीकेशन से निर्देशित और संचालित किया जाता है। ये खास पर्स दो किस्म के मोड पर संचालित होता है। एक है सेव मोड जो बचत कराता है और दूसरा कंजंप्शन मोड जिसके आधार पर आप नकद राशि को खर्च करते हैं। न्यूयार्क डेली न्यूज में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार जब आपके पास नकद कम होता है और आप फिर भी उसे खर्च करने की कोशिश करते हैं तो आपका पर्स आपके हाथ से दूर जाने लगेगा। पूरा समाचार यहां है।

Sources: http://www.jagran.com/news/oddnews-now-money-saving-purse-4109.html#NN-ZH-ART

No comments:

Post a Comment

News Headlines