और वह एक मिनट में खरबपति बन गया - न्यूयॉर्क

Money-transfer company PayPal

न्यूयॉर्क के क्रिस रेनॉल्ड्स के लिए जून 2013 बहुत ही चौंकाने वाला साबित हुआ। एक पल में वह खरबों रुपयों का मालिक बन गया। हुआ कुछ यूं कि रेनॉल्ड्स ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर के लिए पे पाल अकाउंट उपयोग करता था। इस अकाउंट में आप अपने बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन कर पैसे रख सकते हैं। इसे देश-विदेश में पैसे भेजने के साथ ही पैसे मंगवाने के लिए भी उपयोग किया जाता है। क्त्रिस रेनॉल्ड्स का भी पे पाल में अकाउंट था जिसे बहुत दिनों से उसने उपयोग नहीं किया था। उस दिन किसी काम से जब क्त्रिस ने अपना पे पाल अकाउंट खोला तो हैरान रह गया। पिछली बार जब उसने पे पाल अकाउंट का उपयोग किया था तब इसमें शून्य रुपया बैलेंस था। पर आज जब उसने अपना यह अकाउंट खोला तो उसके अकाउंट में खरबों डॉलर की रकम जमा की गई थी। रेनॉल्ड के आश्चर्य का ठिकाना नहीं था जब उसने देखा कि उसके अकाउंट में 92,233,720,368,547,800 डॉलर थे। उसने इसकी तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर भी डाली। उसके दोस्त भी हैरान थे। फिर उसने पे पाल के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर अपने अकाउंट में ट्रांसफर हुए इन रुपयों की जानकारी दी। पूरा समाचार यहां है।

Sources http://www.jagran.com/news/oddnews-paypal-accidentally-credited-92-quadrillion-4044.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines