दुनिया में सबसे असभ्य हैं चीनी, विदेश जाकर करते हैं ऐसे उलटे-सीधे काम

दुनिया में सबसे असभ्य हैं चीनी, विदेश जाकर करते हैं ऐसे उलटे-सीधे काम

चीनी प्रशासन पिछले कुछ सालों से अपने ही नागरिकों की हरकतों से परेशान है। हाल ही में सरकार ने विदेश जाने वाले चीनी पर्यटकों के लिए हैंडबुक जारी की है। इस हैंडबुक में चीनी नागरिकों को दूसरे मुल्क में जाने पर कैसे और किस तरह के व्यवहार करने जानकारी दी है। इसमें खास बात यह है कि चीनियों को सार्वजनिक स्थलों, जैसे स्वीमिंग पूल या सड़क आदि पर टॉयलेट न करने की सख्त हिदायत दी गई है। पूरा समाचार यहां है।


Sources: http://www.bhaskar.com/article/INT-chinese-tourists-pee-and-shit-in-public-places-4397158-PHO.html

No comments:

Post a Comment

News Headlines