पैरिसः मैगजीन के दफ्तर पर बड़ा आतंकी हमला
शार्ली एब्दो एक व्यंग्यात्मक मैगजीन है और यह साल 2012 में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाने की वजह से भी चर्चा में रही थी। हाल ही में मैगजीन ने आतंकी संगठन आईएस के चीफ अबु बकर अल-बगदादी का भी कार्टून छापा था। बताया जा रहा है कि काले रंग के नकाब पहने कई हमलावर एके-47 लेकर इमारत में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
News Credit-http://navbharattimes.indiatimes.com/world/rest-of-europe/charlie-hebdo-magzine-office-attacked-in-paris-10-dead/articleshow/45793650.cms
पैरिसः मैगजीन के दफ्तर पर बड़ा आतंकी हमला-नवभारत टाइम्स
No comments:
Post a Comment