विदेशी मेम को भाया बिहारी बाबू


करीब डेढ़ वर्ष पहले बोधगया भ्रमण के लिए आयीं ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न) की प्रेमतीर्थ (26) की दोस्ती बोधगया के न्यू तारीडीह मुहल्ले के अनिरुद्ध कुमार (31) के साथ हुई. प्रेमतीर्थ को अनिरुद्ध ने अपने घर में पनाह दिया व बोधगया में घुमाया-फिराया. इसके बाद वह उसे मुंगेर में योगा कराने के लिए ले गया. दोनों में दोस्ती पक्की हो गयी व दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी. अंत में ऑस्ट्रेलियाई युवती ने अनिरुद्ध को शादी का प्रस्ताव भी दे दिया. चार माह पहले दोनों ने कोर्ट मैरेज की व गुरुवार 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर महाबोधि मंदिर के पास स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में शादी रचा ली.


News Credit OR Read more link Click Here



विदेशी मेम को भाया बिहारी बाबू

No comments:

Post a Comment

News Headlines