मेरी मदद कीजिए-मैं पागल नहीं हूं. लोग मुङो पागल साबित करने में लगे हैं

मेरी मदद कीजिए-मैं पागल नहीं हूं. लोग मुङो पागल साबित करने में लगे हैं


पटना: ‘प्लीज मैम मुङो बचाइए. मैं शिक्षिका हूं. स्कूल में पढ़ाती हूं और मैं पागल नहीं हूं. लोग मुङो पागल साबित करने में लगे हैं. मेरी मदद कीजिए.’ कुछ इसी तरह की शिकायत शुक्रवार को एक महिला ने राज्य महिला आयोग में दर्ज करायी. किशनगंज से आयी शिक्षिका ने बताया कि वह किशनगंज स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिका है. वह वर्ष 2007 में बहाल हुई थी. तभी से स्कूल व गांव वाले लोगों की बुरी नजर मुझ पर है.


इसी बीच स्कूल के लोगों द्वारा बताये लड़के विष्णुदेव से वर्ष 2008 में मेरी शादी कर दी गयी. इससे वहीं रह कर मैं स्कूल में पढ़ाने लगी. कुछ दिनों बाद अक्सर मुङो तंग किया जाने लगा. मुङो झूठे आरोप में फंसा कर मेरे पति और ससुराल वालों के बीच बदनाम तक किया गया.


Click Here for Read Complete news



मेरी मदद कीजिए-मैं पागल नहीं हूं. लोग मुङो पागल साबित करने में लगे हैं

No comments:

Post a Comment

News Headlines