रामायण के पात्र हनुमान के नाम पर आधार कार्ड जारी कर दिया गया है। डाकिया परेशान!

हनुमान के नाम आधार कार्ड

हनुमान के नाम का यह आधार कार्ड जानबूझ कर बनवाया गया है। राजस्थान में रहने वाले विक्की कुमार एक कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। उन्होंने चार बार आधार कार्ड बनवाने की कोशिश की लेकिन फिंगर प्रिंट मैच न होने के कारण उनका आधार कार्ड नहीं बन सका।

इसके बाद उन्होंने हनुमान के नाम से आधार कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन दी। और उसमें अपना पता और नंबर दे दिया। विवेक कुमार का कहना है कि यदि आप पैसा खर्च कर सकते हैं तो आप कैसा भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

और सिर्फ राजस्थान में ही नहीं देश के कई राज्यों समेत राजधानी दिल्ली में भी इस तरह से फर्जी आधार कार्ड बन रहे हैं। दिल्ली में तो पाकिस्तान और बांग्लादेश से आकर रह रहे लोग आसानी से अपना आधार कार्ड बनवा रहे हैं। और इसके लिए 500-1000 रुपए में ही सारा काम कर दिया जाता है।

 
पूरा समाचार यहां है।
Source: http://www.amarujala.com/feature/samachar/national/hanuman-aadhaar-card-rajasthan-hindi-news-ss/?page=1

No comments:

Post a Comment

News Headlines